आखिरकार इस दरोगा व सिपाही का कौन काटेगा चालान,बिना हेलमेट के चला रहे बाइक,क्या इनके लिए नियम नहीं 

चकिया- एसपी आदित्य लांग्हे ने लगातार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देशों का पालन करने का सख्त आदेश दे रखा है। जिसका असर भी जनपद में देखने को मिल रहा है लेकिन उसके बावजूद भी कई ऐसे पुलिसकर्मी है जो की ऐसी की आदेशों को ताक पर रखकर चलते हैं। ऐसे में लोग अब सवाल खड़े कर रहे हैं कि आखिरकार सपा के आदेशों को फेंक दिखाने वाले मनमानी करने वाले पुलिसकर्मियों पर कौन कार्रवाई करेगा और कौन इनका चालान काटेगा।

जब सैंया भए कोतवाल, तब डर काहे का..... यह कहावत रविवार की देर शाम चकिया कस्बा में उसे समय चरितार्थ हो गई जब ड्यूटी पर तैनाती के बाद बाइक से कहीं जाने के दौरान ना तो बाइक चालक सिपाही और न ही कस्बा के इंचार्ज दिनेश चंद्र पटेल ने ही हेलमेट लगा रखा था। और नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए। ऐसे में लोगों ने पुलिस कर्मियों की कार्यशैलियों पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आखिरकार जब पुलिस वाले ही इस तरीके से नियमों का उल्लंघन करेंगे तो आम जनता पर इसका क्या फर्क पड़ेगा ऐसे में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब कार्यवाही कौन करेगा।