हरदोई में NHM संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर शुरू किया प्रदर्शन, दस सूत्रीय मांगें न पूरी होने पर प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शुरू हुआ, जिलाध्यक्ष बोले- 8 जुलाई को एमडी NHM कार्यालय के घेर�

हरदोई। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के साथ मीटिंग हेतु हाल ही में 12 जुलाई को मिशन निदेशक ने प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर को संबोधित करते हुए पत्र जारी किया था। जिसके क्रम में संगठन की मांगों पर मिशन निदेशक पिंकी ज्वेल ने पूर्ण सहमति दी तथा कुछ मुद्दो को प्रमुख सचिव के स्तर के बताए। जिसमें संगठन ने 10 दिन का समय देते हुए 24 जुलाई तक का प्रमुख सचिव को पत्र जारी किया था।�

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ की मांगे तय समय सीमा तक न पूरा होने की स्थिति में संगठन ने अपनी आगामी प्रोग्राम की पूर्ण रूपरेखा पत्र द्वारा जारी की है। तब शासन-प्रशासन द्वारा आनन फानन में म्युचुअल ट्रांसफर,बीमा पॉलिसी हेतु पत्र, कोविड कर्मचारी हेतु समायोजन सहित सहमति दी गई। मांगों पर पत्र जारी कर प्रदेश अध्यक्ष मयंक ठाकुर ने अवगत कराया कि संगठन की प्रत्येक मांग महत्वपूर्ण है। जिसके लिए संगठन अपना कार्यक्रम जारी रखेगा और जब तक उसकी समस्त मांगों पर न्यायोचित कार्रवाई नहीं होती तो संगठन रूकने वाला नहीं है। संगठन की लड़ाई संगठन द्वारा जारी पत्र के अनुसार यथावत जारी रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ हरदोई के जिलाध्यक्ष जावेद खान ने बताया कि प्रदेश संगठन के आवाहन पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की शुरुआत 26 व 27 जुलाई को काला फीता बांधकर कार्य करने से प्रारम्भ होगा। जिसमें अंतिम चरण 8 जुलाई को एमडी एनएचएम लखनऊ के कार्यालय का घेराव होगा।��