एसपी हरदोई ने कार्यों में लापरवाही बरतने पर एक उप निरीक्षक को किया निलंबित, सीओ संडीला की रिपोर्ट पर की कार्रवाई, सभी को कर्तव्यों का पालन करने के दिए निर्देश

हरदोई। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कर्तव्यों में शिथिलता बरतने पर एक उप निरीक्षक को निलंबित किया है। उपनिरीक्षक ने विवेचना के निस्तारण में लापरवाही बरती और आरोपियों की गिरफ्तारी में सार्थक प्रयास नहीं किए। जिसमें सीओ संडीला की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने उप निरीक्षक को निलंबित किया है। साथ ही सीओ अपराध को 7 दिवस में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।�

हरदोई में एसपी नीरज कुमार जादौन ने जब से कार्यभार संभाला है। तब से वह पीड़ितों को न्याय और पुलिस महकमें को सुधारने में लगे हुए है। अब तक एसपी की कार्रवाई की जद में 6 दरोगा और 14 कांस्टेबल समेत 20 पुलिसकर्मी आ चुके है। जिसमें एक दरोगा और दो कांस्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार अधिनियम की एफआईआर भी दर्ज कराई है। आज फिर संडीला थाने में तैनात एक दरोगा को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। उप निरीक्षक अरविंद कुमार यादव ने विवेचना के निस्तारण में लापरवाही बरती और आरोपियों की गिरफ्तारी करने में असफल रहे। इसके बाद सीओ संडीला सतेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दरोगा अरविंद कुमार यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही सीओ अपराध शिल्पा कुमारी को 07 दिवस के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है। एसपी नीरज कुमार जादौन की इस कार्रवाई से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ हैं। साथ ही एसपी ने सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कर्तव्यों में शिथिलता न बरतें। नहीं तो संबंधित पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।��