हरदोई में प्रधानपति ने एक दर्जन दबंगों के साथ LIC एजेंट के घर बोला धावा, तोड़फोड़ और महिलाओं से मारपीट के बाद कार में लगाई आग, डीएम से वित्तीय अनियमितता की शिकायत करने से था नाराज़

हरदोई। अतरौली थाना क्षेत्र के कटियार गांव में प्रधानपति ने अपने एक दर्जन से अधिक साथियों के साथ एलआईसी एजेंट के घर पर हमला बोल दिया। जिसमें आरोपियों ने पहले ओमनी वैन और बाइक तोड़ दी। फिर जरूरी दस्तावेजों को जला दिया और कार में आग लगा दी। घटना के वक्त घर में तीन महिलाएं थी। जिनके साथ जमकर मारपीट की गई है। जबकि एलआईसी एजेंट ने भागकर अपनी जान बचाई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को खदेड़ कर आग पर काबू पाया है। साथ ही तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है। इस घटना से पीड़ित के परिवार में दहशत है।

जानकारी के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के कटियार गांव के निवासी शरीफ ने अक्टूबर 2023 में प्रधान की वित्तीय अनियमितता की शिकायत डीएम से की थी। जिसके बाद डीएम ने भूमि संरक्षण अधिकारी से मामले में जांच कराई फिर खाते सीज करने के आदेश दिए थे। जिसके बाद से प्रधानपति नाराज़ चल रहा था।

इसी नाराजगी को लेकर प्रधान प्रेमवती के पति प्रमोद कुमार ने प्रवीन, राधे शंकर, विकास, नीरज और विष्णु सहित 15 अन्य साथियों के साथ शरीफ के घर पर हमला बोल दिया। शरीफ एलआईसी का प्रमियम वसूल कर घर पहुंचे थे। तभी अचानक हुए हमले से घबराकर शरीफ भाग गया लेकिन हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी ओमनी वैन और बाइक में तोड़फोड़ की। इसके बाद भी दबंगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने ओमनी कार में आग लगा दी। घर के दरवाजे और खिड़कियों को तोड़ दिया। जब महिलाओं ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने उनको जमकर पीट दिया। जिसमें शरीफ की मां सलीमा, पत्नी नसीबा और बहन आफरीन घायल हो गई। आरोप है कि इस दौरान दबंगों ने एलआईसी प्रीमियम के 55 हज़ार रूपये लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दबंगों को खदेड़ दिया और फिर ओमनी कार में लगी आग को बुझाया है। पुलिस ने घायल तीनों महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इस घटना से शरीफ़ और उसके परिवार में दहशत व्याप्त हैं। साथ ही इस हमले में पीड़ित शरीफ़ का लाखों का नुकसान हुआ है और उसने पुलिस पर दबंगों को शह देने का आरोप लगाया हैं।

जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अतरौली से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट जानकारी नहीं दी और कहा कि कुछ देर बाद बताएंगे। इसके बाद जब एसपी हरदोई के नंबर पर फोन किया गया तो उनका फोन पीआरओ ने अटेंड किया। उन्होंने कहा कि अभी हम क्लियर करके बता रहे हैं।