कर्तव्यों में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, हरदोई में दो उपनिरीक्षक और छह आरक्षी निलंबित, विभागीय जांच के आदेश

हरदोई। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कर्तव्यों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करते हुए जनपद में दो उपनिरीक्षकों और छह आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना शाहाबाद पर तैनात उपनिरीक्षक बलवंत सिंह द्वारा थाना संडीला में पंजीकृत एक मुकदमे में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए। साथ ही विवेचना को अनावश्यक रूप से लंबित रखते हुए निस्तारण में लापरवाही बरती गई। इसी तरह थाना कोतवाली शहर में तैनात उपनिरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी पर अपहृता/पीड़िता की बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास न करने और विवेचना को लंबित रखने का आरोप सिद्ध पाए जाने पर उन्हें भी निलंबित किया गया है।
इसके अतिरिक्त रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में तैनात छह आरक्षियों शेखर सिंह यादव, अभिजीत तोमर, साहब सिंह, विकास यादव तथा दो आरक्षी संजय कुमार, संजय कुमार द्वितीय को बिना स्वीकृत अवकाश, अनुमति या सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में निलंबित किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि अनधिकृत अनुपस्थिति अनुशासनहीनता की श्रेणी में आती है और इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने जनपद के सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने कर्तव्यों और दायित्वों के प्रति पूरी निष्ठा और सक्रियता बरतें। किसी भी स्तर पर उदासीनता या शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।