अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ संपन्न, अतुल बने अध्यक्ष, पवन बने सचिव अधिवक्ताओं ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।।

अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ संपन्न, अतुल बने अध्यक्ष, पवन बने सचिव, अधिवक्ताओं ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं।।

पेंड्रा। जिले में अधिवक्ता संघ का चुनाव संपन्न हुआ था। जिसमे अधिवक्ता संघ पेंड्रारोड के चुनाव के परिणाम के साथ ही सम्पन्न हुआ था। इस बार चुनाव में अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल तिवारी चुनाव में विजय हुए थे तो वहीं सचिव पवन त्रिपाठी निर्वाचित हुए हैं. इसी तरह से अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष के रूप में रमेश कुमार शर्मा, सह सचिव विनय जैन, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार बंसल के पद पर परचम लहराया है। वहीं हम आपको बता दें कि अधिवक्ता संघ के इस चुनाव में उपाध्यक्ष, सहसचिव, एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य मे अयोध्या मिश्रा, मोहम्मद जमील इराकी, प्रदीप राजपूत, श्रीमती शैल नामदेव, श्रीमती मयूरा राठौर, अयोध्या पटेल ने सदस्यों ने निर्विरोध जीत हासिल की है। वहीं इस बार संघ के इस चुनाव में लगभग 15 अधिवक्ता प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान पर उतरे थे। वहीं निर्वाचित पदाधिकारियो ने सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट किया गया था। सभी अधिवक्ताओं ने निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाइयां दी गई थी। निर्वाचित पदाधिकारीयो ने कहा है कि वह संघ और अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे। नियमों का पालन करेंगे और इस संगठन को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। साथ ही निर्वाचन अधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बेहतर सामंजस के साथ कार्य करते हुए निष्पक्ष निर्वाचन कराया है। उन्हें बहुत-बहुत बधाई है।