कोटा विधायक अटल ने सौंपा रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन, पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेमु चलाने की माँग।।

कोटा विधायक अटल ने सौंपा रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन, पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेमु चलाने की माँग।।


पेंड्रा। कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुश्री नीना इटियेरा को ज्ञापन देकर पेंड्रारोड से बिलासपुर तक नई लोकल मेनू ट्रेन चलाने की माँग की है। साथ ही चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पेंड्रारोड स्टेशन बिलासपुर कटनी रूट का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जो की बिलासपुर जिले से पेंड्रा पेंड्रारोड मरवाही को जोड़ता है यहा से छोटे मोटे धंधे करने वाले सरकारी कर्मचारी कोर्ट और चिकित्सा संबंधी काम वाले तथा स्कूली छात्र आवाजाही करते है परन्तु सुबह के बाद शाम तक आवाजाही के लिए ट्रेन न होने से उन्हें काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है इसके लिए महाप्रबंधक से बात कर उन्होंने पेंड्रारोड से बिलासपुर के बीच एक नई लोकल मेमू चलाने की माँग की गई है। जिस पर महाप्रबंधक ने शीघ्र उनकी माँग पूरी करने का आश्वासन दिया गया है। वहीं कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि रेल मार्ग का किसी भी क्षेत्र के विकास में सुचारू व समन्वित प्रणाली मे महत्वपूर्ण भूमिका होती है। रेल मार्ग यात्रियों को सुगम एवं उचित यात्रा के साथ ही आर्थिक गतिविधि वस्तु और सेवाओं को सुगम बनाकर अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोगी होती है। इसलिए हमने मेरे विधानसभा क्षेत्र कोटा जिला बिलासपुर में रेल सेवा के सुचारू रूप से संचालन में होने वाली जनसमस्या से अवगत करवाते हुये हमने विधानसभा क्षेत्र कोटा अंतर्गत बिलासपुर कटनी मार्ग पर करगीरोड बेलगहना टेंगनमाड़ा, खोडरी एवं पेण्ड्रा रोड स्टेशन स्थित है, जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री यात्रा करते है। वर्तमान में कोटा बेलगहना टेंगनमाडा खोडरी स्टेशनो में अमरकंटक एक्सप्रेस उत्कल एक्सप्रेस बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस एवं सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेनो का टहराव बंद हो गया है जिसके कारण कर्मचारी विद्यार्थी, व्यवसायी सहित ग्रामीणों जनों को आवागमन करने में अत्यधिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तथा जनहित में करगीरोड बेलगहना टेंगनमाडा एवं खोडरी स्टेशन में अमरकंटक एक्सप्रेस उत्कल एक्सप्रेस बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस एवं सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेनो का टहराव किया जाना आवश्यक है। साथ ही यात्रियों की संख्या आवश्कता एवं दोपहर के समय कोई भी यात्री ट्रेन नही होने को दृष्टिगत रखते हुये बिलासपुर से पेण्ड्रारोड तक एक नई लोकल (मेमू) ट्रेन का संचालन दो फेरो में आरंभ किया जाना अति आवश्यक है, जिसका समय दोपहर 02.00 बजे बिलासपुर से छुट तथा शाम 06.00 बजे पेण्ड्रारोड से छुट निर्धारित हो। जिसके लिए हमने जन हित हेतु हमने मांग रखी है। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव के साथ ज्ञापन सौपने में उनके साथ अभय नारायण राय, कोटा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य दीखित, पेंड्रा नगर पालिका उपाध्यक्ष पंकज तिवारी, संदीप शुक्ला, अरुण त्रिवेदी, शीतल जायसवाल, लाला बिर्मलकर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।