समर्थ महिला जागृति समिति के सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम किया पौधारोपण।।

समर्थ महिला जागृति समिति के सदस्यों ने एक पेड़ मां के नाम किया पौधारोपण।।

पेंड्रा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम भारत सरकार के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए कहा गया है जिस पर लोग पेड़ लगाने में अपना पूरा योगदान प्रदान करते हुए मां के नाम पेड़ लगा रहे हैं। इसी तरह से जिले के समर्थ महिला जागृति समिति पेंड्रा के द्वारा एक पेड़ मां के नाम को लेकर पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित की गया था। समर्थ महिला जागृति समिति के सदस्यों के द्वारा लगभग 60 फल एवं फूल के वृक्ष और पौधे लगाये गये थे । साथ ही समिति के सदस्यों ने संकल्प लेते हुए लगाए हुए पौधों को सुरक्षित एवं संरक्षित करने का संकल्प लिया। वही सदस्यों ने कहा की प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही एक पेड़ मां के नाम आवश्यक रूप से लगाए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। साथ ही हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो सके। वही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के प्राचार्य बी के वर्मा ने कहा कि हमारे आसपास में लगे हुए पेड़ पौधे जीवन को खुशहाल बनाते हैं और साथ ही पर्यावरण हमारे जीवन के लिए अमूल्य भूमिका निभाती है। जो हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखती हैं। साथ ही हमें जीवन में पेड़ पौधे लगाते रहना चाहिए। ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके। वही इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति की संरक्षिका श्रीमती सत्यभामा गोयल, अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, सचिव सुश्री मीना शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती शिल्पा जैन, संगठन मंत्री श्रीमती शिवानी जालान, श्रीमती ज्योति शुक्ला, डाईट सहायक प्राध्यापक श्रीमती ममता चक्रवर्ती, पेंड्रा सेजेश के प्राचार्य वीके वर्मा, नितेश जैन सहित आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र छात्राओ की गरिमामयी उपस्थित में सम्पन्न हुआ।।