ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति* *प्रकरण 2022 में स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखो रुपए की सरकारी धन की निकासी से संबंधित* *उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे

ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की संस्तुति

प्रकरण 2022 में स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखो रुपए की सरकारी धन की निकासी से संबंधित

उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर भी स्पष्टीकरण न देने पर हुई संस्तुति

शिकायतकर्ता गौरव यादव पर ग्राम प्रधान ने फोन द्वारा गाली गलौज कर शिकायत वापस लेने का बनाया था दबाव

ग्राम प्रधान पर शिकायतकर्ता को गाली देने धमकाने के आरोप में पहले ही आलापुर थाने में दर्ज हो चुकी है F.I.R

विकास खंड रामनगर के ग्राम पंचायत हुसैनपुर मुसलमान में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे मनोज कुमार यादव ने 2022 में स्ट्रीट लाइट लगवाने के नाम पर ग्राम निधि खाते से भुगतान करा लिया था परंतु लाइट लगवाई नही थी। शिकायत दिए जाने पर सचिव द्वारा अधिकारियों को बताया गया की लाइट लगी है शिकायत कर्ता द्वारा असंतुष्टि के फीडबैक देने पर जब अधिकारी जांच के लिए गए तो प्रधान ने बताया की लाइट लगवाई थी बिजली विभाग वाले आए थे उन्होंने कहा की बिजली कनेक्शन लगवा कर ही लाइट लगवाना। इसलिए सभी लाइट उतार कर पंचायत घर पर रख दी। शिकायत कर्ता ने पूना शिकायत दी की रिपोर्ट झूठी है बिजली विभाग लाइट उतरने की सलाह नही देगा वह जुर्माना लगाता है और लाइट पंचायत घर पर नहीं रखी है तो फिर से जांच अधिकारी को प्रधान ने बयान दिया की लाइट मेरे घर पर रखी है। असंतुष्टि का फीड बैक देने पर इस बार पूरे मामले को लिख कर सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने सचिव से स्पष्टीकरण मांगा। जिसका उत्तर सचिव दे ही नही पाए क्यों कि टुकड़ों टुकड़ों में इतनी बार अलग अलग बयान देकर शिकायत को निस्तारित करवा लिए थी की अब अनसैब का एक साथ जवाब देना मुमकिन नहीं था। इसी बीच पूरे प्रकरण की शिकायत जिला पंचायत राज अधिकारी को दी। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामनगर से जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए गए।जिसपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने मनोज कुमार यादव ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध शासकीय धन में हर फेर और उच्च अधिकारियों के आदेश का अनुपालन न करने के दोष में विभागीय कार्यवाही करने हेतु जिला विकास अधिकारी को अपनी संस्तुति दिनांक 11 जुलाई को भेज दी।जिला विकास अधिकारी का कहना है कि पत्र मिल गया है अगले कुछ दिनों में उसपर नियमानुसार कार्यवाही कर दी जाएगी।