सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमूंड़ा में 21 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व।।

सोन नदी के उद्गम स्थल सोनमूंड़ा में 21 जुलाई को मनाया जाएगा गुरु पूर्णिमा पर्व।।

गुरु पूर्णिमा पर पादुका पूजन भजन कीर्तन एवं भंडारा के साथ आयोजित होगा मेला।।

श्री सोन कुंड मानस तीर्थ सोनमुड़ा समिति का आयोजन

पेंड्रा। सोन नदी के उद्गम स्थल मानस तीर्थ सोन कुंड सोनमूंड़ा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन आगामी 21 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरु के पादुका का पूजन, भजन कीर्तन भंडारा एवं मेले का आयोजन किया जाएगा।गौरेला पेंड्रा मरवाही अंचल के प्रख्यात तीर्थ सोन नदी के उद्गम स्थल मानस तीर्थ सोनमूंड़ा के महंत महिपालानंद जी महाराज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार स्वामी ,गुरु,भक्तो शिष्यों की सबसे बड़ी त्यौहार गुरुपुर्णिमा महापर्व की आप सभी को मानस कल्याण आश्रम तीर्थ सोनकुंड में 21 जुलाई2024.दिन रविवार को मानस तीर्थ सोनकुंड में मनाया जाना है । गुरु पूर्णिमा महोत्सव को सफल बनाने के लिए मानस तीर्थ समिति द्वारा बैठक का आयोजन करके जिम्मेदार पदाधिकारी को आवश्यक जिम्मेदारी दे दी गई है सभी भक्तजनों श्रद्धालुओं एवं तीर्थ प्रेमियों से अनुरोध है कि 21 जुलाई 2024 रविवार को आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भाग लेकर पुण्य के भागीदार बने। उल्लेखनीय है कि सोन नदी का उद्गम स्थल मानस तीर्थ सोनमुड़ा पेंड्रा रतनपुर मार्ग पर बसंतपुर के आगे पेंड्रा से लगभग 12 किलोमीटर दूर पर स्थित है।