ताजिये में करतब दिखाते समय गड़ासा लगने नाबालिक घायल।

डीडीयू नगर। अलीनगर स्थित क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कार्यालय के सामने जामा मस्जिद के समीप मंगलवार की रात मोहर्रम के जुलूस में पेट पर हांडी रखकर उसपर गँड़ासा से वार कर हांडी फोड़ने के प्रदर्शन के दौरान बैलेंस बिगड़ने से पेट पर गंडासा लगने से अलीनगर निवासी 15 वर्षीय अरमान फारुखी पुत्र यासीन फारुखी आंत कटकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लोगों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी पहुंचाया जहाँ उसका इलाज चल रहा है। विदित हो कि दो दिन पूर्व भी ताजिया के लिए मिट्टी लेने के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद एक पक्ष द्वारा चाकूबाजी कर दो लोगों को चोटिल कर दिया गया था। जबकि शासन प्रशासन की तरफ से यह निर्देशित किया गया था कि मुहर्रम के जुलूस में अस्त्र शस्त्र पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में जुलूस में साथ साथ चल रही पुलिस फोर्स के बावजूद तलवार,गंडासा, फरसा,चाकू,खुखरी लेकर उसका प्रदर्शन कहीं नहीं पुलिसिया कर्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। जिसका परिणाम है रात्रि की घटना।जबकि घटना स्थल के ठीक सामने रियलब सिंघम, सुपरकॉप के नाम से चर्चित सीओ अनिरुद्ध सिंह का कार्यालय है। बताते चलें कि उक्त सीओ के स्थानांतरण के बाद भी उन्हें मुहर्रम को शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने रोक रखा है। ऐसे में दो दिन में हुई दो घटनाओं ने सभी की पोल खोलकर रख दी है। इस बाबत जब अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय से वार्ता की गई तो उन्होंने ऐसी किसी घटना से इनकार कर दिया है।