हरदोई में पंचमुखी हनुमान मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, कई घंटे समेत पंखा,साउंड और दानपेटी को किया पार, पुलिस पिकेट से 200 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की घटना

हरदोई मे चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। जिले के में बीते दिनों लगातार चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। थाना टड़ियावां क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में ज्यादातर भैंस चोरी, दुकानों से चोरी की घटनाएं शामिल हैं। लेकिन अब मंदिरों में भी चोरी की वारदात आम होने लगी है।

बताते चलें कि थाना व कस्बा टड़ियावां स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में वजनी घंटा, पंखा, दान पेटी आदि चोरी हुई है। मामले में टड़ियावां के स्थानीय निवासी विनोद कुमार गुप्ता ने टड़ियावां पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गोपामऊ मार्ग के किनारे स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगा वजनी घंटा एवं कई छोटे घंटे व पंखा, साउंड एवं दान पेटी में रखे क़रीब 15 हजार रूपए, पीतल की पूजा थाली चोरी कर चोर ले गए हैं। पुलिस पिकेट से 200 मीटर के अंदर हुई मंदिर में हुई चोरी से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं टड़ियावां थाना क्षेत्र के बक्खीपुरवा स्थित मंदिर से भी अज्ञात चोरों ने घंटा व दान पेटी में रखे रुपए चोरी किए हैं। मामले में थानाध्यक्ष टड़ियावां ने बताया कि तफ्तीश की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।