जिले की पुलिस लोगो को कर रही है जागरूक, लोग फर्जी केवाईसी अपडेट लिंक से रहें सावधान, तुरंत साइबर सेल में दे सूचना।।

जिले की पुलिस लोगो को कर रही है जासूस, लोग फर्जी केवाईसी अपडेट लिंक से सावधान रहें, तुरंत साइबर सेल में सूचना दे।

पेंड्रा। जिले की पुलिस लोगों को गुप्त रखने का काम कर रही है। जिसमें पुलिस के लोगो को फर्जी केवाईसी के साथ ही अन्य चीजों को लेकर सावधान रहने की आवश्यकता है। उत्साहित जिले की पुलिस लोगो को कुख्यात कर रही है, जिसके तहत पुलिस के द्वारा लोगो को कुख्यात करते हुए सूचना दे रही है कि लोग केवाईसी अपडेट लिंक से सावधान रहे। साथ ही� पहले किसी भी लिंक पर क्लिक करने से सोचें। जबकि बैंक कभी भी कोई भी अपडेट करने के लिए कोई लिंक नहीं भेजता है। इससे लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ ही अपना मोबाइल और गोपनीय डेटा किसी के साथ साझा न करें। और इसकी सूचना तुरंत साइबर सेल में दे। इसके अलावा धोखाधड़ी की स्थिति में अपने पुलिस स्टेशन को रिपोर्ट करें। जिससे की पुलिस एवम साइबर सेल समय रहते इस तरह के मामले में कार्रवाई कर सके। इसके अलावा https://cybercrime.gov.in पर या फिर तेज़ी से मदद के लिए डायल 1930 पर रिपोर्ट कर सकते हैं।