हरदोई में ग्रामीण इलाको के विकास कार्य हुए बेपटरी, क्षतिग्रस्त पुलिया व कच्ची सड़क के गड्ढों से लोगों का निकलना हुआ दुश्वार, प्रदर्शन कर निर्माण कराने की लगा रहे गुहार

हरदोई। प्रदेश सरकार भले ही ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शहर की तर्ज पर विकास किए जाने के निर्देश दे रही हो लेकिन हरदोई में स्थानीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की शिथिलता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। जिसके कारण प्रदेश की भाजपा सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग नाराज़गी जता रहे हैं। इसी तरह का एक मामला हरदोई जिले के विकास खंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत बरौली के गांव तारा पुरवा का आया है।
आपको बता दें कि विकास खंड टड़ियावां की ग्राम पंचायत बरौली के मजरा गांव तारापुरवा से नहर पटरी होते हुए हर्रई पुल व ब्लॉक मुख्यालय टड़ियावां जाता हैं। गांव तारा पुरवा के तालाब के पास सड़क पर पड़ने वाली पुलिया बिलकुल क्षतिग्रस्त हैं एवं गांव तारा पुरवा से टड़ियावां व हर्रई पुल तक करीब 03 किलोमीटर की कच्ची सड़क गड्ढा युक्त है।
सोमवार को गांव तारापुरवा के सत्यवान, सचिन कुमार, देशराज आदि दर्जनों ग्रामीणों ने क्षति ग्रस्त पुलिया के पास प्रदर्शन कर कच्ची सड़क एवं क्षति ग्रस्त पुलिया को बनाए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है लंबे वक्त से वो लोग सड़क की इस परेशानी से जूझ रहे है, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने अभी तक इसकी सुध लेना मुनासिब नहीं समझा।