बावन में 7वीं मोहर्रम के जुलूस का हुआ समापन, बारिश के बीच लगा रहा लोगों का हुजूम, शानदार कव्वालियों ने जुलूस में बांधा शमा

हरदोई। बावन कस्बे में सातवीं मोहर्रम के जुलूस का समापन हो गया। यह जुलूस सुबह इमामबाड़ा से निकलकर दूसरे दिन सुबह इमामबाड़ा पहुंचता है। 24 घंटे बाद इस जुलूस का समापन होता है। दो बैंड ने महफिल में शमां बांध दिया। बारिश होती रही लेकिन बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम डटा रहा। हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद में कई कव्वालियां पढ़ी गई। जिसमें सबसे पसंदीदा कव्वाली रही छाती पर चढ़कर बोलेंगे इस्लाम जिंदाबाद, जिसे लोगों ने खूब सराहा है।

हरदोई के बावन कस्बे में सातवीं मोहर्रम का जुलूस धूमधाम से निकाला जाता है। कल से 24 घंटे का तख्त का जुलूस निकाला जा रहा था,जिसका आज सुबह समापन हुआ है। जिसमें दो बैंड के साथ सैकड़ों कलाकारों ने अपने हुनर की प्रस्तुति दी। हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की याद में गायकार विभिन्न कव्वालियां पढ़कर महफिल में शमां बांधते रहे। एक कव्वाली 'छाती पर चढ़कर बोलेंगे इस्लाम जिन्दाबाद' को सुनकर लोग झूम उठे। एक तरफ बारिश होती रही दूसरी तरफ शहीदाने- कर्बला को मानने वालों का जज़्बा बढ़ता गया। भारी संख्या में भीड़ के हुजूम ने बारिश में भीगते हुए कव्वाली को सुना। जिसे देखकर कव्वालों और कलाकारों का हौसला बढ़ता गया। उन्होंने बारिश में एक से एक शानदार प्रस्तुति दी। यह जुलूस हज़रत कासिम हसन की याद में निकाला जाता है। आज 8वीं मोहर्रम को दुलदुल का जुलूस निकाला जाएगा फिर 9 को हैदोसी और ताजिया का जुलूस निकाला जाता है। इसके बाद 10वीं मोहर्रम को बड़ा ताजिया निकाला जाता हैं। इसके साथ ही बावन में मोहर्रम के जुलूसों का समापन होता हैं।