चकिया- नगर के इस महाविद्यालय में डीआईजी व उनकी पत्नी ने किया पौधारोपण, समाज को किया जागरूक

चकिया- वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक डा. ओम प्रकाश सिंह अपनी पत्नी प्रीति सिंह के साथ लालपुर स्थित समन्यू महिला महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को आम का पौधा रोपकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया। पौधरोपण कार्यक्रम के पहले दिन महाविद्यालय में 101 फलदार व छायादार पौधे रोपने के बाद प्रबुद्धजनों ने उसके संरक्षण का भी संकल्प लिया।

डा. ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि पेड़- पौधे हमारे जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इनकी सुरक्षा करना समाज के सभी वर्गों का दायित्व है। मां के नाम एक पौधे प्रत्येक व्यक्ति जरूर रोपे तभी आने वाले समय में समाज को सुख समृद्धि हासिल हो पाएगी।

एसडीएम कुंदन राज कपूर, मातृभूमि सेवा ट्रस्ट के संस्थापक संजय सिंह, महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ साधना द्विवेदी व आरटीआइ कालेज के प्रबंधक सुरेंद्र नाथ द्विवेदी, प्राचार्य डा. रंजना सिंह, सहायक निदेशक रोशन द्विवेदी,रीता पाण्डेय आदि ने आम, अमरूद, नीम, पाकड़ आदि फलदार व छायादार पौधे रोपे। शिक्षकों, छात्राओं ने घर-द्वार सहित सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम एक पौधे लगाने का संकल्प लिया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार, अरविंद द्विवेदी, विवेक द्विवेदी,प्रिंसिपल डा० अंजना,सर्वेश पाण्डेय,शरद कुमार मौर्या,पूजा तिवारी,कामिनी कौशल,सहित सहित महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी रहे।