जिले में एक पेड़ मां के नाम" के तहत पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए किया गया वृक्षारोपण।

जिले में एक पेड़ मां के नाम" के तहत पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए किया गया वृक्षारोपण।

हमारे जिले से अगर एक- एक व्यक्ति एक-एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी. पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा - राकेश जालान।।

पेड़ पौधों के संरक्षण का वक़्त आ गया है हम सबको मिलकर प्रकृति को हरा भरा करना है?रौनक़ गोयल।।

पेंड्रा। जिले में वन संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम का आयोजन पेंड्रा वन परिक्षेत्र के ग्राम लटकोनी पेण्ड्रा में लटकोनी सरपंच अजीत सिंह श्याम, हेमकुंवर अजीत श्याम, आशा बबलू मरावी, इक़बाल सिंह उबबेजा, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान राकेश चतुर्वेदी, रौनक गोयल, ईश्वरी खूंटे की उपस्थिति में रखा गया था। जहां एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधों का रोपड़ किया गया। वहीं इस अवसर पर नगर परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि हमारे जिले से अगर एक- एक व्यक्ति एक-एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी. पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा और जीवन खुशहाल रहेगा आने वाली पीढ़ी भी को इससे फायदा मिलेगा। वहीं इस कार्यक्रम में मरवाही वनमंडल के वनमंडलाधिकारी रौनक गोयल ने कहा कि अब वक़्त आ गया है कि हम पेड़ पौधों का संरक्षण करें अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाकर प्रकृति को हरा भरा करें। ताकि आने वाले समय में हमें भीषड गर्मी से राहत मिले साथ ही पर्यावरण संरक्षित रहे। वहीं इस एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अवसर पर प्रमुख रूप से रौनक गोयल, एसडीओ मोहर सिंह मरकाम, ईश्वरी खूंटे, आरके जायसवाल, पी.के.बंजारे, आर.एस., आर.एन. तिवारी, मनहरण डहरिया, संजय पैकरा वनरक्षक, बालम सिंह पोर्ते, मोटू भारद्वाज वनरक्षक, जयमंत्री पैकरा, मुंगेश्वरी सुमन, बलराम सिंह सहित वनकर्मी व ग्रामवासी उपस्थित थे।