मितानिनो के खातों में सीधा राशि भुगतान करने की की गई शुरुआत।।

मितानिनो के खातों में सीधा राशि भुगतान करने की की गई शुरुआत।।

पेंड्रा। जिले में मितानिनों के द्वारा मितानिन प्रोत्साहन राशि एवं मितानिनों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां मितानिन प्रोत्साहन राशि राज्य स्तर से सीधे बैंक खाते में भुगतान की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेण्ड्रा में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राकेश जालान, पार्षद राकेश चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आई मिंज की उपस्तिथि में कार्यक्रम रखा गया था। जिसमे आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश जालान ने कहा कि और कोरोना काल में मितानी के द्वारा किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता,मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी होती है,मितानिनों के चलते कितने लोगों को समय पर इलाज मुहैया कराया जाता है जिसकी वजह लोगों की जिंदगी बच जाती जिस मेहनत और लगन से आप लोग काम करते हो उसके हिसाब से हम शासन से माँग करेंगे कि आप लोगों को उचित मानदेय दिया जाए। वहीं राकेश चतुर्वेदी ने सभी मितानिनों को को शासन द्वारा सीधे उनके खाते में मानदेय प्राप्त होने की बधाई भी दी। वही कार्यक्रम में बीएमओ डॉक्टर ए आई मिंज ने कहा कि मितानिन स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है जो लगातार स्वास्थ्य में अपनी सेवाएं देते हुए कार्य कर रही है। साथ ही उन्होंने मितानिन सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी थी। वहीं इस कार्यक्रम में मितानिन प्रेरक और मितानिनो को सम्मानित किया गया था। साथ ही तीन मितानिनों आनंद कुंवर बचरवार, आरती केवट बंधी, ज्योति कश्यप कुदरी को गांव में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया था।। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती शांति कौशिया, राजेश जायसवाल, उत्तम सिंह कंवर, दया यादव, लक्ष्मी साहू, श्रीमती सुनीता, सुशीला जायसवाल सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य मितानिन आम जन उपस्थित रहे।।