जिले में आदतन बदमाश और उसके साथी के कब्जे से नशे का सामान बरामद किया पुलिस ने।।

जिले में बदमाश और उसके साथियों के कब्जे से पुलिस ने नशे का सामान बरामद किया।

थाना गौरेला में दो इंसाफ के लिए धारा 21, 22(सी) आरपीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पेंड्रा। जिले में लगातार अवैध तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं। साथ ही जिले में अवैध तस्करी की घटनाओं का विक्रय अथवा सेवन करने वाले असमाजिक तत्वों के कारण लगातार कार्रवाई किए जाने के उद्देश्य से जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल एवं एसडीओपी श्याम सिदार, एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम और समस्त थाना अपराधियों की टीम यह कार्रवाई भी कर रही है। इसी तरह से एक बार फिर से बदमाश और उसके साथी के कब्जे से पुलिस ने नशे का सामान बरामद किया है। जहां पुलिस ने थाना गौरेला में दो आरोपियों को धारा 21, 22(सी) एनपीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार किया है।

उत्साहित पूरा मामला जिले के गौरेला थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने ड्रग्स को लेकर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए ड्रग्स की दवाइयों को जप्त किया है। इसी तारतम्य में दिनांक 11.07.2024 को थाना गौरेला पुलिस को सूचना मिली कि गौरेला निवासी वक्कार खान अपने साथी अमीन खान के साथ एक मोटर साइकिल के डिक्की में अवैध नशीला पदार्थ छिपाकर गौरेला में बेचने के लिए करंगरा के रास्ते में आ रहा है, जिस पर पुलिस ने थाना गौरेला एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम तैयार कर सूचना की तस्दीक के लिए करंगरा के रास्ते में भेजा था, जहां संदिग्ध वक्कार खान अपने साथी अमीन खान के साथ एक काले रंग के हीरो पैशन मोटर साइकिल नंबर सीजी 10 एवाई 0890 में गौरेला की तरफ आते आए, जो रुकवा कर विधिपूर्वक तलाश करने पर उनके पास से बुपेरेनोरपाइन आईपी 02 एम एल का 66 नाग एम्पुल कुल 132 नमूने और एविल वायल इंजेक्शन 10 नमूनों का 66 नाग कुल 660 नमूनों से मिलने पर वही घटना स्थल खरीडबरा के पास ग्राम धनौली में धारा 21, 22 अंडर वैधानिक कार्रवाई करके थाना गौरेला पेंड्रा वाक्कर खान और उसके साथी अमीन खान के खिलाफ अपराध संख्या 242/2024 पंजीबद्ध किया गया है। वही हम आपको बता दे की नशे का सबसे बड़ा कारोबार गौरेला क्षेत्र में है जहां लगातार नशे को लेकर बात सामने आती है। वही रेलवे स्टेशन, अंबेडकर नगर, रेस्ट हाउस, पुराना गौरेला के आसपास के इलाके से ज्यादातर मामला सामने आया है, जिस पर पुलिस की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इस नशीली दवाओं की दवाइयों को रोकने पर लगाम नहीं लग रहा है। साथ ही पिछले दिनों हुए अभियान में अब तक किसी को जमानत नहीं मिल पाई है, जहां अभियान में गए हुए आदर्श अब तक जेल में है। उसके बाद भी ड्रग्स के मामले सामने आ रहे हैं।

1. पुलिस ने इन आतंकियों को किया गिरफ्तार ।

वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें वक्कार खान कैद इरशाद पिता स्व. सज्जाद खान उम्र 30 वर्ष पता अमरकंटक रोड छोटी मस्जिद के सामने थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छ.ग.), आमीन खान पिता हामिद खान उम्र 38 वर्ष पता अमरकंटक रोड अग्रसेन भवन के सामने थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही (छ.ग.) .) ।।

2. साजिश के तहत नशीले पदार्थों एवं अन्य सामग्रियों की जानकारी दी गई।

वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों से गिरफ्तार किए गए ड्रग्स एवं अन्य सामग्री की जानकारी लेकर गिरफ्तार की गई दवाइयों को जप्त किया गया है, जिसमें बुपेरेनोरपाइन आईपी 02 एम एल का 66 नाग एम्पुल कुल 132 आवासीय परिसर, एविल वायल इंजेक्शन 10 आवासीय परिसर का 66 नाग कुल 660 आवासीय परिसर, एक काले रंग का के हीरो पैशन मोटर साइकिल नंबर सीजी 10 ए वाई 0890, दो नाग मोबाइल मॉडल, नगदी रकम कुल 500 ( कुल जुमला कीमती 53324 रुपये) जप्त किए गए हैं। वही पुलिस कार्रवाई कर रही है।

3.कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका।।

वहीं इस कार्रवाई और नष्ट वस्तुओं और मोटरसाइकिल की बरामदगी में थाना प्रभारी गौरेला श्री शनिप रात्रे, सहायक उप निरी। पन्ना लाल कुर्रे, प्रधान आर.कुलदीप चतुर्वेदी और साइबर सेल प्रभारी उनि सुरेश ध्रुव, प्रधान आर.चौपाल कश्यप, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, दुष्यंत कुमार, महेंद्र परस्ते की सक्रिय भूमिका रही।