पीलीभीत भैंस चराने गया व्यक्ति बाढ़ के पानी में फंसा,थाना जहानाबाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल ने रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे व्यक्ति को भैंस के साथ निकाला।

पीलीभीत भैंस चराने गया व्यक्ति बाढ़ के पानी में फंसा,थाना जहानाबाद पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल ने रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे व्यक्ति को भैंस के साथ निकाला।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत में लगातार बारिश के बाद डैम और बैराज से छोड़े गए पानी ने पीलीभीत में जल प्रलय ला दी है,चारों तरफ पानी ही पानी है, वहीं थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम वेहरी खेड़ा के रहने वाले रामलाल पुत्र पंचम लाल जो गांव से कल सुबह अपनी भैंस चराने के लिए नदी पार कर थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम हिमकरपुर के जंगल क्षेत्र में आए थे शाम को नदी में पानी आ जाने के कारण अपने गांव के लिए नहीं निकाल पाए और रात भर भूखे पेट पेड़ पर बैठकर रात गुजारी,सुबह को सभी जगह पानी ही पानी हो गया,सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला और राज्य आपदा मोचन बल के द्वारा रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे रामलाल और उसकी भैंस को सकुशल बाहर निकाला गया।पुलिस के द्वारा बाढ़ ग्रस्त एरिया से निकाले गए रामलाल का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद हिमकरपुर के ग्राम प्रधान रोशन लाल के सुपुर्द किया गया है।