आत्मदाह की कोशिश करने वाली महिला के मामले में जांच में दोषी पाए गए क्षेत्रीय लेखपाल, एसडीएम ने किया सस्पेंड

पीडीडीयू नगर-पीडीडीयू नगर क्षेत्र के भरक्षा तलपरा गांव निवासी मधु बिंद्रा ने अपने समस्याओं को लेकर कई बार तहसील का चक्कर काटते काटते परेशान हो गई थी इससे उबकर समाधान दिवस में डीएम के सामने ही आत्मदाह करने का प्रयास किया जिसके बाद हरकत में आए अधिकारियों ने उसके मामले पर तत्काल फोर्स के साथ पहुंचकर अवैध कब्जा हटवाते हुए मामले का निस्तारण करने के साथ ही जांच बैठा दी थी। इसके बाद जांच के क्रम में एसडीएम विराग पांडे ने बड़ी कार्रवाई की है।

एसडीएम विराग पांडे ने जांच में दोषी पाए जाने पर क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए लेखपाल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया है। इसके साथ ही लापरवाही व समस्या के निस्तारण को लेकर ना सुनने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी जांच बैठा दी है जल्द ही अन्य लोगों पर भी इस मामले में गाज गिर सकती है।

इस संबंध में एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि महिला द्वारा आत्मदाह करने के प्रयास के मामले को लेकर लगातार जांच की जा रही थी जांच के क्रम में क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र यादव दोषी पाए गए हैं।जिस क्रम में उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है अन्य लोगों की भी जांच की जा रही है। आगे भी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी