राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में हुई बैठक, अहम मुद्दों को लेकर हुई चर्चा।।

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में हुई बैठक, अहम मुद्दों को लेकर हुई चर्चा।।


पेंड्रा। जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में बैठक हुई। जहां इस बैठक में कुछ अहम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई थी। यह बैठक जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी की अगुवाई में रखी गई थी। जिस पर जिला सचिव बाबा भाई ने बैठक में इन पांच मुद्दो पर बात रखते हुए इंटक परिवार को बताया कि प्रत्येक माह में दो बार इंटक परिवार की बैठक होगी। जिसमें संगठन के पदाधिकारियों को आना अनिवार्य होगा जिन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही कोई भी शिकायत ज़िला कार्यालय में सीधे नही ली जाएगी बिना संगठन के पदाधिकारियों के जहां संगठन के पदाधिकारी नही है वो अपनी शिकायत जिला कार्यालय प्रभारी को देंगे। वहीं मरवाही ब्लाक के निमधा में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक कार्यालय जल्द शुरू किया जाएगा। जिससे मरवाही के लोगों को पेंड्रारोड ना आना पड़े। प्रत्येक रविवार शहरी क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों से मिलकर उन्हें सरकार की योजना से जोड़ना है और उन्हें शासन के द्वारा निर्धारित मजदूरी दिलाने के लिए काम करना है इन सभी मुद्दो पर चर्चा कर रूप रेखा तय की गई है जिसके बाद अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने सभी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक परिवार को बताया की आज के बाद सभी इंटक परिवार अपने अपने क्षेत्र में मजदूरों के बीच बैठक करें और उन्हें इंटक परिवार में जोड़े जिससे हमारे किसी भी गरीब मजदूर के साथ अन्याय कोई ना कर सके आगे अध्यक्ष ने यह भी बताया किसी भी प्रकार से हमारे संगठन के पदाधिकारियों के साथ कोई भी दुर्व्यवहार करता है तो उसके खिलाफ इंटक परिवार पूरी ताकत से खड़ा होगा अध्यक्ष अंसारी ने आगे बताया कि अभी लगातार जिस प्रकार से जिला जी पी एम में घटना हुई है उसको देखते इंटक परिवार पूरी तरह तैयार रहे की हमारे किसी भी गरीब मजदुर के साथ कोई घटना होती है तो तत्काल उसके साथ खड़े होना है और पूरी तरह उसकी मदत करने के लिए संगठन के लोग तैयार रहेंगे साथ ही अध्यक्ष ने कहा है कि कोई भी ऐसी घटना होने पर तत्काल नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करेंगे और पुलिस की पूरी सहायता करेंगे जिससे अपराधी को पकड़वाने में मदत होगी इन सभी मुद्दो पर चर्चा करने के बाद आगे अध्यक्ष ने ग़रीब मजदूर के बच्चों से सम्पर्क करने की सलाह संगठन के लोगों को दी जिनका पंजीयन छत्तीसगढ़ श्रम विभाग में होगा उनके बच्चों का आन लाइन आवेदन कराया जाएगा जिससे आदीवासी गरीब मजदूर के बच्चे भी इंजिनियर डाक्टर की पढ़ाई कर सकें जिसका सारा खर्चा सरकार देगी अब देखना होगा की इंटक परिवार की सोच और काम से कितने लोगों के अन्दर जागरूकता आती है और कितना गरीब आदिवासी के बच्चों को फ़ायदा होता है। वहीं इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी, बाबा भाई, बलराम देवांगन, राकेश पुरी, रीनू रजक, शिव लाल, अजय बर्मन, आबिद भाई, राजु श्याम, धन कुंवर, लाला, ओमकार पांडेय, एवम काफी संख्या में इंटक परिवार के लोग उपस्थित रहे।