हरदोई के ललुआमऊ गांव के लिए मुसीबत बनी बारिश, जल भराव होने से गांव बना तालाब, बच्चों और महिलाओं का निकलना हुआ मुश्किल

हरदोई। हरपालपुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत ललुआमऊ इन दिनों तालाब में तब्दील हो गई है। बारिश के पानी से गांव पूरी तरह लबालब भरा है, ऐसे में ग्रामीणों को जान का खतरा भी बना हुआ है। छोटे-छोटे मासूम बच्चों और महिलाओं को जल भराव में निकलना कठिन हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को लेकर वह काफी चिंतित हैं, क्योंकि छोटे बच्चे इस पानी में डूब भी सकते हैं। ग्राम प्रधान सहित अन्य जिम्मेदारों पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

बताते चलें कि विकास खंड हरपालपुर की ग्राम पंचायत ललुआमऊ के लिए बारिश किसी मुसीबत से काम नहीं है। आमतौर पर तो इन दिनों ग्रामीण अंचलों में अधिक से अधिक बारिश की मांग की जा रही है, पर इस गांव के बाशिंदे बारिश से डरे और सहमें हुए हैं और बारिश न होने की कामना कर रहे हैं। इसकी बड़ी वजह है, बारिश के पानी की वजह से गांव में जल भराव हो रहा है। पानी घरों तक पहुंच गया है। ग्रामीण घर से निकल तक नहीं पा रहे हैं, किसी तरह मुश्किल से पुरुष तो घर से निकल जाते हैं, पर महिलाएं और बच्चों को इस गहरे पानी में डूबने का खतरा है, जिसकी वजह से वह घरों में कैद होकर रह गए हैं। ललुआमऊ निवासी आदेश शर्मा व अजय ने बताया कि उन्होंने समस्या को लेकर कई बार ग्राम प्रधान से कहा, अधिकारियों से शिकायत की पर स्थिति जस की तस्वीर रही। वहीं मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी हरपालपुर राजीव गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब तक उनके संज्ञान में कोई शिकायत नहीं आई है। जानकारी करके समस्या का समाधान कराएंगे।