सेवानिवृत्त अध्यापक स्व•लाल बिहारी यादव की श्रद्धांजलि सभा आज

सेवानिवृत्त अध्यापक स्व?लाल बिहारी यादव की श्रद्धांजलि सभा आज

आलापुर
जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतराभार में लाल बिहारी यादव जी का जन्म 1936 में एक साधारण परिवार में हुआ पुत्र रामानंद यादव ग्राम पतराभार पोस्ट लखमीपुर जनपद अंबेडकर नगर के मूल निवासी थे। बाल्यावस्था से शिक्षा में रुचि रखने वाले समाजसेवी गरीब असहाय की मदद करके समाज की सेवा करते रहे। उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर प्राथमिक विद्यालय में 1959 सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त हुए कई स्थान पर स्थानांतरित होकर शिक्षा की अलख जगाते रहे,अंत में प्राथमिक विद्यालय नसीरपुर से प्रधानाध्यापक पद से 1996 में सेवानिवृत्त हुए,शिक्षा के प्रति इनका हमेशा से गहरा लगाव रहा। इनके मन में विचार आया की शिक्षा से बड़ा कोई दान नहीं इसलिए उन्होंने रामानंद स्मारक प्राथमिक विद्यालय व रामानंद स्मारक पूर्व माध्यमिक विद्यालय की स्थापना 2001 में किया , बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करते रहें। फिर इन्होंने 2012 में लाल बिहारी यादव इंटर कॉलेज के नाम से संस्था की स्थापना करके बच्चों की शिक्षा व्यवस्था किए इस विद्यालय से बहुत से बच्चे डॉक्टर,इंजीनियर, शिक्षक,वकील,सिपाही और अन्य देश की सेवा में कार्य कर रहे हैं। ऐसे पुनीत कार्य करने वाले महान पुरुष को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उनकी मृत्यु 22 जून 2024 को हो गई।