नारखी पुलिस ने अलग अलग जगहों से किया 13 लोगो को गिरफ़्तार

नारखी। थाना नारखी पुलिस द्वारा रविवार को विधुत चोरी की धारा 135 बी में वारंटी लगभग तेरह लोगो को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार किए गए वारण्टी जगत सिंह पुत्र विधाराम,हरिशंकर पुत्र नेत्रपाल,निवासी बहोरनपुर, भूरी सिंह पुत्र यादराम निवासी बाजीरपुर, प्रमोद पुत्र ठाकुर दास निवासी कोटला, प्रदीप पुत्र बालकिशन निवासी बहोरनपुर, संजय पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पचवान, राकेश पुत्र राम स्नेही निवासी बाजीरपुर, प्रेम सिंह पुत्र सीताराम बाजीरपुर, बंटू पुत्र रामस्नेही निवासी बाजीरपुर, सूरजपाल पुत्र सीता राम निवासी रामकुंवर, सुनील पुत्र कपूरी नगला रामकुंवर, राजकुमार पुत्र प्रेमपाल नगला रामकुंवर, ओमवीर पुत्र भंवरपाल निवासी नगला रामकुंवर हैं। इन सभी को जुलाई माह में अलग अलग तिथियों पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। गिरफ़्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ सिंह, उपनिरीक्षक अशेष कुमार, उपनिरीक्षक भानु प्रताप, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार , ललित कुमार, सुंदर सिंह और विशाल सोरन शामिल रहे।