हरदोई पुलिस ने चार हत्यारोपियों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी हुए घायल

हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के खेमपुर गांव में हुए अमन हत्याकांड के चार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। जिनको पुलिस ने इलाज के लिए सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी डंडे और तमंचे तथा जिंदा व खोखा कारतूसों को बरामद किया हैं।

क्षेत्राधिकारी शाहाबाद अनुज मिश्रा ने बताया कि खेमपुर गांव में शनिवार रात को हुई घटना के संबंध में मृतक के ताऊ जय किशोर ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था, पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि टीयूवी कार से चार हत्यारोपी कही भागने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने बेरिया तिराहा से शाहाबाद की तरफ भाग रहे आरोपियों का पीछा किया गया। जब पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने कहारकोला के पास दो आरोपियों को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पूछताक्ष में अपना नाम सराय कमालुद्दीनपुर निवासी रिजवान व खेमपुर निवासी तौफीक बताया। घटना में शामिल खेमपुर निवासी दो अन्य आरोपियों रहमान और अबरार को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान रिज़वान के बाएं पैर में जबकि तौफ़ीक के दाएं पैर में गोली लगी है, जिसके बाद पुलिस ने दो घायलों समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में दो पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी विश्वजीत सिंह व आरक्षी विनय कुमार भी घायल हुए है। जिनको इलाज के लिए घायल अवस्था में सीएचसी शाहाबाद ले जाया गया, वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन तमंचे 315 बोर मय चार खोखा व तीन जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त चार डंडे रक्तरंजित, एक टीयूवी कार UP 30 AN 7595 बरामद की है। सीओ ने बताया कि अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।