मध्यांचल अधिवक्ता संघर्ष समिति ने करहल एसडीएम को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र

मध्यांचल अधिवक्ता संघर्ष समिति ने करहल एसडीएम को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र

मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन करहल एसडीएम को सौंपा

करहल। करहल में मध्यांचल अधिवक्ता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अपनी 5 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी करहल को सौंपा है।

बताते चले की मध्यांचल अधिवक्ता संघर्ष समिति के पदाधिकारियो ने उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 5 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे संपूर्ण उत्तर प्रदेश में तत्काल अधिवक्ता संरक्षक अधिनियम लागू किया जाए, अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन किया जाए, अधिवक्ताओं को संपूर्ण उत्तर प्रदेश में टोल टैक्स से मुक्त किया जाए एवं अधिवक्ताओं के सुगमता पूर्वक व्यवसाय, अधिवक्ता चैंबर्स का निर्णय कराया जाए, जिन अधिवक्ताओं के द्वारा शस्त्र लाइसेंस का आवेदन किया गया है या किए जाएं उनके शास्त्र आवेदन पत्रों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए, किसी भी अधिवक्ता की शिकायत पुलिस अधिकारियों के समक्ष आने पर संबंधित स्थानीय बार एसोसिएशन के पदाधिकारी को विश्वास में लेकर समस्या का निस्तारण कराया जाए।

इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एड नितिन यादव, एड असित दुबे, प्रकाश चंद्र मिश्रा, प्रकाश चंद्र यादव, अनेक सिंह, अमित मिश्रा, रजनीश यादव, दुष्यंत यादव, विनय यादव, अजय यादव समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।