12 लाख रुपये की अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर कराया नष्ट

12 लाख रुपये की अवैध शराब को न्यायालय के आदेश पर कराया नष्ट

एसडीएम, सीओ व थानाध्यक्ष की देखरेख में नष्ट कराई गई शराब

करहल। करहल पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 57 मुक़द्दमो में कुल 3255 लीटर देशी व कच्ची अंग्रेजी शराब को को उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की देखरेख में करहल थानाध्यक्ष ने नष्ट करवाई। जिसकी कुल कीमत 12 लाख रुपये आंकी है।

बताते चले कि करहल थाना क्षेत्र के अंतर्गत 57 मुक़द्दमो के अंतर्गत रखी हुई 3255 लीटर शराब का नष्टीकरण करके अपरिधियो में भारी दहशत का माहौल व्याप्त कराया। उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह व थानाध्यक्ष ललित भाटी की देखरेख के 12 लाख रुपये की कीमत की देशी, कच्ची व अंग्रेजी शराब को नष्ट कराकर एक सन्देश दिया।

करहल उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने बताया है माफिया कोई भी हो अगर वह नुकसान पहुचायेगा तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसी भी कीमत पर उसे बख्शा नही जाएगा।

क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि सरकार का किसी भी कीमत पर नुकसान बर्दाश्त नही किया जाएगा। नुकसान करने बालो पर कड़ी कार्यवाही करके उनको सबक सिखाने का काम किया जाएगा।

इस मौके पर अपराध निरीक्षक अरविंद सिंह, पुष्पेंद्र परिहार समेत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।