कोशिश करने बालो की कभी हार नही होती- कपिल देव

कोशिश करने बालो की कभी हार नही होती- कपिल देव

कल्पी कोचिंग से पढ़कर छात्रा का प्राइमरी शिक्षक के पद पर हुआ चयन

करहल। करहल की कल्पी कोचिंग लगातार अपना स्थान बनाती हुई चली जा रही है। जिसको देखते हुए कल्पी कोचिंग सेंटर की पड़ने बाली एक और छात्रा ने सेंटर का नाम रोषन करके एक बड़ी सफलता पाई है।

बताते चले कि कल्पी कोचिंग से पढ़कर एक और छात्रा ने बड़ी सफलता पाते हुए नाम रोशन किया है। प्राइमरी शिक्षक के पद पऱ नियुक्त होने के बाद कल्पी कोचिंग की होनहार छात्रा प्रियंका यादव(लाली ) की नियुक्ति होने के बाद जैसे ही खुशी की खबर लेकर कोचिंग सेंटर पर पहुची तो अध्यापकों का खुशी का ठिकाना नही रहा। जिसके बाद अध्यापकों ने सम्मान समारोह आयोजित करके बधाई और शुभकामनाएं दी है।

इस दौरान कपिल देव ने बताया है की जो छात्र अपनी विशेष मेहनत करते है उनकी सफलता कदम चूमती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपनी सफलता के लिए आगे बढ़कर प्रयास करते रहना चाहिए। और दिनों दिन तरक्की के मार्ग की ओर अग्रसर रहना चाहिए।

इस अवसर पर कपिल देव, अवनीश यादव, केदार सिंह, डॉ राजन मिश्रा, संतोष मिश्रा, प्रशांत यादव समेत आदि तमाम लोगो ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए खुशी का इजहार किया।