सीओ व एसओ ने पहुचकर किया महिलाओ व बालिकाओं को जागरूक

फर्जी मुकद्दमे लिखाने से मान व सम्मान में आती है ठेस

सीओ व एसओ ने पहुचकर किया महिलाओ व बालिकाओं को जागरूक

करहल। ऑपरेशन जाग्रति फेस दो के तहत गाव-गाव पहुचकर क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष महिलाओ व बालिकाओं को जागरूक करते हुए महिलाओ व बालिकाओं को अपनी शक्ति का अहसास कराने का काम कर रहे है। और क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष महिलाओ ओर बालिकाओं को बहकाबे में न आकर झूठे मुकद्दमे न लिखाने की अपील भी की है।
बरनाहल के ग्राम हरैना में क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह ने पहुचकर बताया है कि ऑपरेशन जागृति के तहत महिलाओ व बालिकाओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी के बहकाबे में न आकर झूठे मुकद्दमे लिखाकर अपने मान सम्मान की रक्षा करे। अपने ऊपर हुए अत्याचार के विरुद्ध ही आवाज उठाये। फर्जी मुकद्दमे से बचे।
करहल थानाध्यक्ष ललित भाटी ने करहल के ग्राम अतिराम में पहुचकर ऑपरेशन जाग्रति के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करते हुए उन्हें अपनी शक्ति का अहसास कराते हुए गुरु मंत्र दिए है। उन्होंने बताया है कि फर्जी मुकद्दमे को लिखाने से मान सम्मान में ठेस पहुँचती है। इसलिए फर्जी मुकद्दमा न लिखाकर अपने हक के लिए आवाज उठाये।