पूर्व सांसद तेज प्रताप ने श्री मदभागवत कथा का लिया आनंद

पूर्व सांसद तेज प्रताप ने श्री मदभागवत कथा का लिया आनंद

करहल। भागवत कथा सुनने पहुचे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का हुआ जमकर स्वागत सत्कार। जिसके बाद पूर्व सांसद ने बड़े ही आस्था व श्रद्धा भाव के साथ श्री मदभागवत कथा को सुना।
करहल के नगला वीर में भागवत कथा सुनने पहुचे पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव का जमकर स्वागत सत्कार हुआ। पूर्व सांसद के साथ युवा वर्ग के लोग सेल्फी लेने के लिए बेहद ही आतुर दिखाई दिए। पूर्व सांसद तेज प्रताप ने बड़े ही आस्था व श्रद्धा भाव के साथ भागवत कथा का श्रवण करते हुए नजर आए।
इस दौरान भागवत कथा में एक शानदार दर्शय को देखकर पूरे गाँव के साथ पूर्व सांसद भी गदगद दिखाई दिए है। जहां आपस मे विवाद वाले दो पक्षो ने एक साथ रहकर पूर्व सांसद का स्वागत सत्कार किया। सबके सहयोग से गाव नगला वीरे में चल रही है श्रीमद भागवत कथा में पूर्व प्रधान महेश यादव और पूर्व प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि उदयवीर सिंह यादव(ठेकेदार) ने एक कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ पूर्व सांसद तेज प्रताप का स्वागत सत्कार करते हुए नजर आए।
इस दौरान सपा नेता मनोज यादव, पूर्व प्रधान संजू यादव, पूर्व प्रधान महेश यादव, पूर्व प्रधान उदयवीर सिंह यादव, पीआरओ नेम सिंह यादव, शुशांत यादव, सुधीश यादव, सिंटू यादव समेत आदि तमामं लोग मौजूद रहे।