करहल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए किये कार्य

करहल के डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए किये कार्य

करहल। मैंनपुरी में एसीएमओ सुरेंद्र सिंह द्वारा दयानिधि हॉस्पिटल में निरीक्षण के दौरान वहां के स्टाफ व डॉ पी डी यादव द्वारा अभद्र भाषा व मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें एसीएमओ सुरेंद्र व चिकित्सा अधिकारी राज विक्रम के गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद संज्ञान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सीय दल ने कार्यवाही हेतु पत्र दिए गए। जिसमे कोई कार्यवाही न होने पर सभी ब्लॉकों के चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ द्वारा काली पट्टी बांधकर जमकर विरोध प्रदर्शन करके सभी कर्मचारीयो ने अपने राजकीय कार्य सम्पादित किये गए।

इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतुल यादव,डॉ नीरज कुमार, डॉ तृप्ति दुबे, डॉ राजेश वर्मा, डॉ रामौतार, फार्मासिस्ट जयकेश व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

करहल में संचारी रोग अभियान 1 जुलाई से

करहल। करहल क्षेत्र में संचारी रोग अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें 10 जुलाई से 31 तक दस्तक अभियान चलेगा। हर विभाग के कर्मचारीयो का सहयोग रहेगा। यह जानकारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ अतुल यादव ने दी है।