शासन के आदेशानुसार पीलीभीत के थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्राइवेट वाहनों में हूटर,सायरन को किया गया चेक।एक साथ 10 आरोपियों का किया गया 151 में चालान

शासन के आदेशानुसार थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्राइवेट वाहनों में हूटर,सायरन को किया गया चेक।एक साथ 10 आरोपियों का किया गया 151 में चालान

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

शासन के आदेश अनुसार पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया के दिशा निर्देशन तथा पुलिस क्षेत्र अधिकारी सदर विधि भूषण मौर्य के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाल जहानाबाद राजीव शर्मा मय पुलिस बल के साथ आज वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है इस चेकिंग अभियान के अंतर्गत प्राइवेट वाहनों के सायरन एवं हूटर को चेक किया गया है,इसके अलावा वाहनों के सामने शीशे पर पर लगे उत्तर प्रदेश सरकार तथा अन्य किसी भी प्रकार के स्टीकर भी चेक कर उतरवाए गए हैं। कोतवाल जहानाबाद राजीव शर्मा के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है शासन के आदेश अनुसार एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के आदेश अनुसार आज प्राइवेट वाहनों का चेकिंग अभियान चलते हुए वाहनों के सायरन तथा हूटर चेक किए गए हैं वाहनों पर लिखे उत्तर प्रदेश सरकार तथा अन्य स्टीकरों को वाहनों से हटवाया गया है,वाहन चेकिंग अभियान लगातार क्षेत्र में चलाया जाएगा।
वहीं कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से 10 शरारती तत्वों का धारा 151 के अंतर्गत चालान किया गया है।