पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमा में तीन वांछित अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पशु क्रूरता अधिनियम के दर्ज मुकदमा में तीन वांछित अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर जहानाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद में कल एक वैल पर कुछ लोगों के द्वारा मारपीट कर जख्मी किया गया था जिसके मामले में गौ रक्षा हिंदू दल के महामंत्री जितेंद्र मौर्य के द्वारा थाना जहानाबाद पुलिस को एक नाम जद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया गया था। जिस पर थाना जहानाबाद पुलिस के द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। कोतवाल जहानाबाद मनोज मिश्रा के द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत दर्ज मुकदमा के वंचित आरोपित शमीम पुत्र अलीशेर निवासी मोहल्ला कच्ची हवेली थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत,बुंदन उर्फ कबीर अहमद पुत्र जलील अहमद, मोहम्मद हारुन पुत्र नन्हे बक्श निवासी गाना मनिहारान थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत के द्वारा आबारा गौवंश पशु को बुरी तरह लाठी डंडों से मारपीट कर रहे थे।इसके संबंध में शिकायत पर थाना जहानाबाद पर मुकदमा दर्ज किया गया था।सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।