परीक्षा में फेल किशोरी पर परिजनों ने दोबारा पढ़ने का बनाया था दबाव तो किशोरी हुई फरार |

परिजनों से नाराज किशोरी घर से हुई थी फरार

पुलिस मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी

24 घंटे के अंदर पुलिस अपह्रित किशोरी को किया बरामद।

सुरेरी(जौनपुर) क्षेत्र के भानपुर गांव निवासी राजकुमार गौतम की नाबालिक पुत्री कुसुम गौतम हाईस्कूल की परीक्षा में फेल हो गई थी,तो परिजनों द्वारा पुन: एडमिशन कराने का दबाव बनाया जाने लगा व उसकी बेटी का मन दोबारा एडमिशन कराने का नहीं था। जिससे नाराज किशोरी बुध्दवार की सुबह घर से बीना कुछ बताये निकल ली और घर नहीं लौटी। काफी देर बीत जाने के बाद जब किशोरी का कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजन किशोरी की खोजबीन में जूट गए। काफी खोज बीन के बाद बुध्दवार की दोपहर किशोरी के परिजन सुरेरी थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत देकर अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी। जहां सुरेरी पुलिस पीड़ित परिजन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर किशोरी की खोजबीन में जुटी हुई थी, किशोरी कहीं भागने की फिराक में थी सक्रियता दिखाते हुए सुरेरी पुलिस बृहस्पतिवार की देर शाम किशोरी को भदोही स्टेशन से बरामद कर ले आई शुक्रवार को अपह्रत किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी प्रियंका सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजन की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत कर तत्परता वरतते हुए 24 घंटे के अंदर किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।