ईद उल अजहा के मौके पर पहले ही दिन चरमराई बिजली व्यवस्था मुख्यमंत्री के तमाम दावे...

शाहगंज जौनपुर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही ईद उल अजहा के त्योहार के अवसर पर विद्युत,जल आपूर्ति और साफ सफाई को लेकर अपने अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर रहे हों लेकिन धरातल पर इन आदेशों का कोई असर जिले में दिखाई नहीं दे रहा है,सोमवार को देश भर में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है,इस त्योहार के अवसर पर मुस्लिम समुदाय तीन दिनों तक जानवरों की कुरबानी पेश करते हैं,त्योहार को देखते हुवे मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्युत और जल आपूर्ति समेत साफ सफाई को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए थे लेकिन त्योहार के पहले ही दिन जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल दिखाई दे रहा है।

खबर शाहगंज क्षेत्र से हैं जहां त्योहार के पहले ही दिन विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रही है,तहसील के 33/11 विद्युत उपकेंद्र सबरहद से लगभग 46 गांवों में विद्युत आपूर्ति की जा रही है लेकिन यहां 24 घंटों में महज 8 से 10 घंटा ही बिजली मिल रही है,कभी रोस्टिंग के नाम पर तो कभी फॉल्ट के नाम पर अघोषित रूप से बिजली कटौती हो रही है,ऐसे में कुरबानी करने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,आपूर्ति ठप होने की वजह से घर में रखा मांस खराब होने का डर सता रहा है।

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में जर्जर तारों की वजह से फॉल्ट की समस्या हो रही है,और समय पर फॉल्ट दूर कराने के लिए प्राइवेट कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ती है जिसकी वजह से आम जनता पर भारी बिजली बिल के साथ साथ फॉल्ट दूर कराने के नाम पर धन उगाही का खेल भी चल रहा है,वहीं अगर साफ सफाई की बात करें तो ग्राम पंचायतों में भले ही सरकार ने स्वक्षता के लिए कूड़ा घर का निर्माण कराया हो लेकिन क्षेत्र के अधिकतर गांवों में यह कूड़ा घर अभी तक बंद पड़े हैं और न ही प्रशासन की तरफ से जानवरों के अवशेष दफनाने के लिए गड्ढे की व्यवस्था की गई है,सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के सहारे चलने वाली सरकार अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से कहीं न कहीं फेल होती दिखाई दे रही है।