के.एन एकेडमी ने नीट पास करने वाली छात्रा का किया सम्मान 

जौनपुर यूपी

शहर के मोहल्ला मंडी नसीब खां में स्थित के.एन एकेडमी की तरफ़ से नीट परीक्षा में 661/720 अंक प्राप्त करके पास करने वाली साहिबा बानों के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें अतिथि के रूप में खुद साहिबा बानो उपाथित रहीं इस अवसर पर एकेडमी की टीचर सायमा बानो को साहिबा को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद पेश की। तथा उपस्थित लोगों ने भी साहिबा को बधाई पेश किया।

इस दौरान के.एन एकेडमी के डायरेक्टर निज़ाम मुस्तफ़ा ने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बच्चे धैर्य रखते हैं,वे अपने जीवन की हर कठिनाई पर पार पा लेते हैं आप लोगो में ऐसी क्षमताएं मौजूद हैं,उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे बच्चे जिन्होंने नीट परीक्षा में हिस्सा लिया और उनके कम अंक आये हैं या जो बच्चे अभी तैयारी कर रहे हैं उन्हें किसी भी स्तर पर कमतर नहीं मानना चाहिए,वे भी बेहतर कर सकते हैं,उन्होंने बच्चों से कहा कि आप अपनी प्रतिभा के दम पर हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरायेंगे,ज्ञान ही जीवन में सफलता दिलाती है,उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मकसद संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे दूसरे छात्रों में हौसला पैदा करना है ताकि वो भी साहिबा की तरह कठिन परिश्रम कर अपने सपनों को उड़ान दे सकें।

वहीं साहिबा बानो ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने जीवन के संघर्षों को साझा किया उन्होंने कहा कि डाक्टर बन समाजसेवा करना उनका सबसे बड़ा सपना था,जो आज माता पिता,गुरुओं के आशीर्वाद की वजह से पूरा हो सका है,इस अवसर पर शहर के डॉक्टर अख़्तर सईद,चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर मोहम्मद फ़ैज़,डॉक्टर मोहसिन,रज़ा सर,राजेश यादव,ने छात्रों को संबोधित कर अपना-अपना अनुभव साझा किया और उनका हौसला बढ़ाया,कार्यक्रम का संचालन पत्रकार अजवद क़ासमी ने किया। अंत में मैनेजिंग डायरेक्टर ख़तिबुर्रह्मान ने आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।