ब्लॉक रामनगर सभागार में पानी संस्थान द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं पोषण परियोजना लॉन्च कार्यक्रम सकुशल संपन्न

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद के ब्लॉक रामनगर में पानी संस्थान, अयोध्या द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं पोषण परियोजना का शुभारंभ किया गया। संस्थान के हेड प्रोग्राम्स- जगदीश गिरी जी ने वहाँ उपस्थित माननीय मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी कृषि, सी०एम०- फ़ेलो, सी०डी०पी०ओ०, ग्राम प्रधान आदि के समक्ष पानी संस्थान के बारे में विस्तार से बताया कि पानी संस्थान उत्तर प्रदेश के कुल 21 जिलों में समुदाय के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर कार्य कर रही है। उसी क्रम में संस्थान के द्वारा ओरेकल सीएसआर के माध्यम से रामनगर ब्लॉक में संचालित किए जा रहे कार्यक्रम खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के बारे में विस्तार से बताया,आलोक कुमार (परियोजना समन्वयक प्रभारी) द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं पोषण परियोजना एवं इसके अन्तर्गत नियोजित किए गए गतिविधियों के बारे में संक्षेप में प्रकाश डाला गया। परियोजना द्वारा रामनगर के चिन्हित 25 ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण व अन्य गतिविधि के माध्यम से यह सुनिश्चित कराया जाएगा की संसाधनों की कमी वाले सीमांत परिवारों के पास वर्ष भर पोषण युक्त भोजन की उपलब्धता हो, भोजन को प्राप्त करने का सामर्थ्य और पहुंच के लिए बेहतर व्यवस्था / तंत्र की व्यवस्था हो। साथ ही साथ यह भी सुनिश्चित कराया जाएगा की घरेलू स्तर पर महत्वपूर्ण पोषण व्यवहारों की स्वीकार्यता को प्रभावित करने के लिए, पोषण से जुड़े व्यवहार परिवर्तन वाले जानकारी एवं माध्यमों का उपयोग करके अल्प-पोषण को कम करने में मदद मिल सके। अतः यह बहुत ही आवश्यक कार्यक्रम है जो रामनगर के चयनित पंचायतों में सभी स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि एवं सेवादताओं के सहयोग से किया जाएगा।ब्लॉक प्रमुख महोदय ने बताया की यह कार्यक्रम रामनगर विकास खंड के लिए बहुत अच्छा है साथ ही सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के सहयोग हेतु आश्वाशन दिया। बी०डी०ओ० महोदय ने अपने उदबोधन में संतुलित आहार एवं पोषण वाटिका को पोषण के मुद्दे से जोड़ते हुए इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। सी०डी०पी०ओ० महोदय ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग हेतु समर्थता जताई और सहायक विकास अधिकारी कृषि ने खाद्य सुरक्षा को कृषि से जोड़ते हुए मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं जविक खाद के उपयोग के बारे में संक्षेप में बताया। कमला शंकर शुक्ला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा पोषण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। खुले सत्र के माध्यम से कुछ प्रतिभागियों के द्वारा अपने विचार रखे गए।उक्त कार्यक्रम में माननीय श्री गंगाधर मिश्रा (ब्लाक प्रमुख), श्री शैलेन्द्र सिंह (बी०डी०ओ०), श्री बाबू राम (सहायक विकास अधिकारी- कृषि), श्री वीरेंद्र सिंह (CDPO), पानी संस्थान से जगदीश गिरी (हेड प्रोग्राम्स), विनय शर्मा (एच०आर०), राजन सिंह (लेखा प्रबंधक), कमला शंकर शुक्ला (कार्यक्रम प्रबंधक), आलोक कुमार (परियोजना समन्वयक प्रभारी) व अन्य पानी संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।