जिला परियोजना अधिकारी डूडा विभाग अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना की

रसड़ा (बलिया)नगर के लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय गोपाल जी विश्वकर्मा व उमाकांत विश्वकर्मा पुत्र गिरधर शर्मा निवासी मोहल्ला मेरुराय का पुरा वार्ड नंबर 17 रसड़ा जनपद बलिया ने जिला परियोजना अधिकारी डूडा विभाग बलिया के अधिकारियों और कर्मचारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी जमीन पर मेरे पक्ष में स्थगन आदेश होने के बावजूद भी कर्मचारी और अधिकारियों ने मिलकर पैसे के दम पर मेरी जमीन पर शारदा देवी पत्नी रमाशंकर शर्मा पता मेरुराय का पुरा वार्ड नंबर 17 का आवास स्वीकृत कर दिया है जबकि इस मामले में सिविल कोर्ट रसड़ा द्वारा इस जमीन पर स्थगन आदेश भी जारी है।
प्रार्थी ने डूडा ऑफिस सहित मुख्यमंत्री पोर्टल मंडला आयुक्त, जिला अधिकारी, उप जिला अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों को दर्जनों बार पत्र के माध्यम से अपनी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। कई बार डूडा विभाग के कर्मचारियों ने यहां पर जांच भी किया जिसमें उन्होंने बताया कि यह गलत आवास स्वीकृत हो गया है इसको निरस्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन शिकायत के संदर्भ में आख्या प्रेषित की गई थी की शारदा देवी का नाम कलटरमेट की सूची में प्रक्रियाधीन है प्रक्रिया पूरा होते ही आवास निरस्त कर दी जाएगी। लेकिन पैसों के दम पर उन्हीं अधिकारियों और कर्मचारियों ने फिर से दोबारा आवास स्वीकृत कर पैसे का आवंटन भी कर दिया है जबकि कोर्ट द्वारा तीन आदेश अलग-अलग तिथियो में दिए गए हैं की मौके पर यथा स्थिति कायम रखी जाए बावजूद इसके जिला परियोजना अधिकारी डूडा विभाग बलिया द्वारा फर्जी और कूट रचित तरीके से आवास स्वीकृत कर दिया गया है जिसको लेकर प्रार्थी अधिकारियों के चक्कर काट रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।