किशोरी पुत्री को भगा ले जाने में युवक पर मुकदमा दर्ज

संकिसा। मेरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव रपरा निवासी भगवान सिंह उर्फ गुड्डू के विरुद्ध किशोरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।तहरीर के अनुसार 27 मई की सुबह 4 बजे मेरी 16 वर्षिय किशोरी पुत्री घर से गायब हो गई।खोजबीन करने पर पता चला मेरी पुत्री अपनी भाभी के मोबाइल फोन से भगवान सिंह उर्फ गुड्डू से बात करती थी।भगवान सिंह उर्फ गुड्डू बहुत ही शातिर किस्म का व्यक्ति है।जो मेरी पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया।मकान का निर्माण करवाने हेतु घर पर बक्से में रखे 50000 रुपये भी मेरी पुत्री अपने साथ ले गई।मेरापुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच महिला दारोगा साधना यादव के सुपुर्द कर दी।