चंदौली- भाजपा नेता के कार खरीदने पर केक काटने वाले चौकी प्रभारी को एसपी ने किया लाइन हाजिर, मामले में बैठाई जांच

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली- भाजपा नेता के कार खरीदने पर शोरूम में जाकर माला पहनाना शिवाला चौकी प्रभारी को भारी पड़ा। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने उन्हें लाइनहाजिर कर दिया है। मामले की शिकायत डीआईजी ओपी सिंह तक भी पहुंची थी। इस खबर को सिटी अपडेट न्यूज ने प्रमुखता से चलाया था। इसके बाद अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की गई है। इससे महकमे में खलबली मची है। सीओ मुगलसराय अनिरुद्ध सिंह ने चौकी प्रभारी के खिलाफ हुई कार्रवाई की पुष्टि की।

दरअसल बीजेपी के एक छुटभैये नेता हैं जो प्लाटिंग का काम करते हैं। बुधवार को बीजेपी नेता ने कार खरीदी। शिवाला चौकी प्रभारी विरेंद्र सिंह अपना सब काम काज छोड़कर नेता जी की कार खरीदवाने शो रुम पहुंच गए। कार खरीदने के बाद बाकायदा माला पहनाकर नेता जी को बधाई दी और चाबी सौंपने के साथ केक भी काटा। चौकी प्रभारी भूल गए कि इस समय चुनाव आचार संहिता भी लगी हुई है और उनके इस कृत्य का समाज में गलत संदेश जाएगा। बहरहाल नेता जी ने अपना भौकाल टाइट करने को चौकी प्रभारी के साथ की यह फोटो अपने फेसबुक वाल पर दी। इसके साथ ही पुलिस विभाग की किरकिरी शुरु हो गई। लानत-मलानत होती देख नेता जी ने चौकी प्रभारी के साथ वाली फोटो तो वाल से हटा दी लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।