चार पहिया वाहन की टक्‍कर से बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर हुई दर्दनाक मौत,परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अम्बेडकर नगर | राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुबारकपुर पिकार गांव के 19 वर्षीय युवक की बूढ़नपुर अतरैठ जनपद आजमगढ़ मार्ग पर अनियंत्रित चार पहिया वाहन और बाईक की आमने सामने हुई भीडन्त में बाइक सवार आकाश कुमार पुत्र राम अवध उम्र 19 वर्ष की घटना स्थल हुई दर्दनाक मौत हो गई । आकाश कुमार दोपहर लगभग 01:00 बजे अपने रिश्तेदार के यहां शादी में जनपद आजमगढ़ के लहरपार गांव में जा रहा था।खुशी मातम में बदल गई जिससे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।