डीएम साहब! जिला सूचना विभाग में चल रही मनमानी,मीडिया पास जारी करने में किया जा रहा भेदभाव

रायबरेली।जिले की प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को एक सूत्र में पिरोकर रखने के उद्देश्य से बनाया गया जिला सूचना विभाग रायबरेली अब अपनी मनमानी पर उतर आया है। यहां पर कार्यरत अधिकारी पत्रकारों और संस्थानों में भेदभाव करते नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी जिला सूचना विभाग रायबरेली में तैनात अधिकारी इंजेश का भी विवादों से पुराना नाता रहा है,जिसके बाद उसका स्थानांतरण कर दिया गया था और पीसीएस अधिकारी सुहैल अंसारी की जगह पर जिला सूचना विभाग (पीसीएस) अधिकारी अनुराग रंजन की नियुक्ति हुई है। परंतु अब इनके कार्यकाल में भी सूचना विभाग के अंदर तैनात बाबू की मनमर्जी चल रही है। वह जिसको चाहता है और जिससे उसके नजदीकी संबंध हैं, सिर्फ उसे ही कार्ड जारी करता है। सूचना विभाग में तैनात इन बाबूओं के लिए संस्थान से जारी आवेदन/नियुक्ति/प्रार्थना पत्र कोई मायने नहीं रखता है।अवगत हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान कल यानी 20 मई 2024 को होना है। जिसके लिए जिले भर से पत्रकार और संस्थान मतदान बूथ पर प्रवेश और कवरेज हेतु (मीडिया पास) कार्ड जारी करने के लिए सूचना विभाग में आवेदन कर रखें हैं, यह आवेदन विगत सप्ताह से ही किया जा रहा है, परंतु सूचना विभाग में तैनात बाबू द्वारा मतदान की तारीख 20 मई से एक दिन पूर्व 19 मई रविवार के दिन सभी कार्ड जारी करने के लिए कहता है। रविवार के दिन पूर्व में किए गए आवेदन पर जिले के कोने-कोने से पहुंचे पत्रकारों ने अपना (मीडिया पास)कार्ड प्राप्त करते देखे गए, उनमें कुछ ऐसे लोग भी दिखे जिनकी सूचना विभाग में ना तो कोई फोटो उपलब्ध है, जानकारी के मुताबिक कुछ का ना तो कोई आवेदन है फिर भी व्यक्तिगत पहचान की वजह से बाबू द्वारा उनका मतदान बूथ पर प्रवेश हेतु धड़ल्ले से कार्ड जारी किया जा रहा है। इसी दौरान पूर्व में किए गए आवेदन पर रविवार को आवश्यक कार्य हेतु ना पहुंचने के कारण पत्रकार ने अपने साथी पत्रकार से अपना प्रवेश कार्ड पाने के लिए बाबू को फोन किया तो उन्होंने कहा कि पहले उन लोगो को कार्ड दिया जाएगा जिनका आधार कार्ड पहले से पहुंचा है,आज किसी का आधार कार्ड इत्यादि न लिया जाएगा और न उन लोगो का कार्ड जारी करेंगे।वही पत्रकार ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से सूचना विभाग के क्रिया कलापों को बताया तो जिलाधिकारी ने कहा की बात करते है।तत्पश्चात पत्रकार सूचना विभाग के अनुराग रंजन से बात किया तो उन्होंने ने कहा की कार्ड जारी हो जाएगा।लेकिन सोचने वाली बात यह है कि विभाग के दोनों लोगो के बयान में इतना अंतर क्यों,एक ने कहा जारी होगा दूसरे ने कहा जारी नही होगा।जिला सूचना विभाग रायबरेली के अंदर चल रही ऐसी मनमानी और मनमर्जी के खिलाफ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी व जिले के प्रेस विभाग को संज्ञान लेना चाहिए, जिससे कि पत्रकारों और संस्थाओं के बीच अधिकारी भेदभाव ना करें और सभी को एक ही दृष्टि से देखा जाए।