गृह मंत्री ने कांग्रेस पर बोला करारा हमला, रायबरेली और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी को जीताने की अपील

रायबरेली।दौलतपुर में रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट की सयुंक्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है।जगतपुर के दौलतपुर स्थित मैदान में गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि 70 साल के इंतजार के बाद अयोध्या में हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की है।उस पर भी कांग्रेस वाले कहते हैं कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ढंग से नहीं हुई। उन्होंने जनसभा में कहा कि इंडिया एलाइंस वाले आएंगे तो राम मंदिर पर फिर से बाबरी वाला ताला लगाएंगे। गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री, ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री और सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। रायबरेली और अमेठी गरीब युवाओं की सीट है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है परिवार की कोई सीट नहीं होती, जो संकट में साथ रहता है, जो विकास करता है, वही सीट पर जीत कर आता है। गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी 70 सालों से धारा 370 को संभाल कर बैठी थी। मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया अब कांग्रेस पार्टी कहती है कि हम धारा 370 को वापस लाएंगे। उन्होंने कहा कि मोदी ने इस देश से आतंकवाद को समाप्त किया है। सर्जिकल स्ट्राइक और अस्थाई सरकार पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर, फारूक अब्दुल्ला कहते है कि कश्मीर की बात ना करो। पाकिस्तान के पास एटम बम है। 130 करोड़ का देश है, मैं आज इस भूमि से राहुल बाबा को कह कर जाता हूं, राहुल बाबा आपको डरना है तो डरिए। कश्मीर भारत का है रहेगा और हम इसको वापस लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज तक मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री पर चार आने का भी आरोप नहीं हुआ है और दूसरी ओर कांग्रेस के राहुल बाबा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन से जिसे 12 लाख करोड़ के घोटाले, भ्रष्टाचार और उनके नेताओं के घर से साढे 300 करोड़ रूपया मिला। क्या पूरी सभा में किसी ने साढे 300 करोड रुपये एक साथ देखा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश को लूटने का काम किया है। गृहमंत्री ने कहा कि राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो जिन-जिन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है सबको जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम नरेंद्र मोदी सरकार करने वाली है। आपका विकास नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ। ढेर सारे काम मोदी ने उत्तर प्रदेश के अंदर किए हैं। उन्होंने कहा कि 14 एक्सप्रेस वे 7हजार किलोमीटर की जगह 12हजार किलोमीटर का हाईवे, श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ, कॉरिडोर, मेट्रो रेल, मेडिकल कॉलेज, मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में हमारा योगदान 60 प्रतिशत, फिल्म सिटी टॉय पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, लॉजिस्टिक हब, फूड प्राप्त गैंगस्टर सिटी, गोरखपुर में प्लास्टिक का पार्क दिया है। उन्होंने कहा कि अमेठी को जो परिवार की सीट कहते हैं, वहां 2018 में कलेक्टर ऑफिस 70 साल से नहीं था। 2018 में कलेक्टर ऑफिस की नींव डालने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि ऊपर मोदी है और नीचे योगी ने पूरे उत्तर प्रदेश से गुंडो को चुन-चुन कर खत्म करने का काम किया है। अमेठी और रायबरेली सालों से गांधी परिवार को अपना नेता मानते रहे, मगर उन्होंने कभी इनको अपना नहीं माना।जनसभा में उन्होंने कहा कि अभी मनोज पांडे कह रहे थे मैं योग लगा रहा था कम से कम 600 लोग अलग-अलग दुर्घटना में मारे गए।मगर सोनिया मिलने नहीं आई।