हरदोई में 57.75 और मिश्रिख में हुआ 56 प्रतिशत मतदान, कुछ गांवों में दिखा गतिरोध तो प्रशासन ने समझाकर डलवाया वोट, डीएम और एसपी ने भ्रमणशील रहकर बूथों का लिया जायजा

हरदोई। जिले में चौथे चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो चुका है। हरदोई और मिश्रिख सीट पर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला। जिसके चलते हरदोई में 57.75 और मिश्रिख में 56 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरदोई के गोपामऊ,सांडी,मल्लावां और बालामऊ विधानसभा के चार गांवों में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। लेकिन प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने मतदान प्रारंभ किया। एडीजी लखनऊ जोन,कमिश्नर और आईजी ने बूथों का निरीक्षण किया। सुरसा के नेवादा बील में प्रधानपति ने फर्जी वोट का विरोध करने पर सपा के एजेंट को थप्पड़ जड़ दिया।
हरदोई और मिश्रिख लोकसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ है। जिसमें कुछ स्थानों को अगर छोड़ दिया जाए तो मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक शांतिपूर्वक चलता रहा। हरदोई के सांडी, गोपामऊ,बालामऊ और मल्लावां में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाकर मतदान का बहिष्कार किया,लेकिन जिला प्रशासन की सूझबूझ से मामले को सुलझा लिया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह,एसपी केशव चंद गोस्वामी समेत मजिस्ट्रेट की टीमों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया। अधिकारियों ने उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रभावित बूथों पर वोट डालने की शुरुआत हो सकी। जिलाधिकारी के मतदाता जागरूकता के तमाम प्रयासों के चलते हरदोई में मतदान प्रतिशत 57.75 तक पहुंचा और मिश्रिख में 56 प्रतिशत पर सिमट गया है। फिलहाल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भ्रमणशील रहकर बूथों का जायजा लेते रहे। उन्होंने सभी से निष्पक्ष,शांतिपूर्ण और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। जोकि इतनी भीषण गर्मी में वोट प्रतिशत देखकर कारगर भी साबित हो रही है।
सुरसा के नेवादा बील में प्रधानपति ने फर्जी वोट का विरोध करने पर सपा के एजेंट को थप्पड़ जड़ दिया। जिससे काफी देर तक हंगामा होता रहा और लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची सपा प्रत्याशी ऊषा वर्मा ने प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ हमारे एजेंट को पीटा जा रहा, दूसरी तरफ हमारे दो कार्यकर्ताओं को देर रात से बघौली थानाध्यक्ष ने थाने में बैठा रखा है। जिसमें थानाध्यक्ष ने अपना पल्ला झाड़ते हुए उनके विरुद्ध शिकायत मिलने फिर कुछ भी पता न होने की बात कही है। ऊषा वर्मा ने कहा कि डीएम और एसपी से जब बात की गई तो उन्होंने हमें कोई रिस्पॉन्स नही दिया। इस तरह उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया हैं।
इसी तरह एडीजी लखनऊ जोन पीयूष मोर्डिया ने कछौना क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया और मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।
कमिश्नर लखनऊ जोन रोशन जैकब और आईजी तरूण गाबा ने मल्लावां क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक और निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी हैं।