हरदोई में डीएम ने की सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक, वादों के समयबद्ध निस्तारण के दिए निर्देश, टड़ियावां की शिकायत में 11 दिन बीतने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

हरदोई। मंगलवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड (राजस्व) की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि डैशबोर्ड पर दर्ज मामलों की नियमित निगरानी की जाए और विभागीय पोर्टल पर सूचनाएं समय से फीड की जाएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वादों के निस्तारण में किसी भी प्रकार का अनावश्यक विलंब स्वीकार नहीं होगा। साथ ही, किसानों को दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का शीघ्र लाभ दिलाने को कहा।

हालांकि, प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद टड़ियावां गांव की गुजराफिया द्वारा की गई शिकायत लापरवाही की जीवंत मिसाल बन चुकी है। 18 जुलाई को गुजराफिया ने अपनी संक्रमणीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जिस पर डीएम ने तत्काल एसडीएम सदर को दोनों पक्षों की सुनवाई कर निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए थे। बावजूद इसके, 11 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई, जिससे पीड़िता न्याय से वंचित है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि फसल बोई गई तो फिर कब्जा हटाने की कार्रवाई बेमानी हो जाएगी। यह मामला न सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता को उजागर करता है, बल्कि डीएम की साख पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।

बैठक में एडीएम वि./रा. प्रियंका सिंह, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।