हरदोई में ब्रिक्स प्लांट चौकीदार की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, जनरेटर का तांबा चोरी करते समय जागने पर की थी हत्या

हरदोई। थाना शाहाबाद क्षेत्र के गांव हूंसेपुर में ब्रिक्स प्लांट पर चौकीदारी कर रहे तेजा पुत्र रामसरन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या व चोरी का खुलासा किया है। यह वारदात 18/19 जुलाई की रात को हुई थी जब तेजा का शव प्लांट से कुछ दूरी पर मिला था।

पुलिस ने मृतक के पुत्र मुकेश उर्फ गुड्डू की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया था। जांच के लिए स्वाट और सर्विलांस टीमों को लगाया गया।

पूछताक्ष में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित पुत्र आशाराम (निवासी पंडितपुरवा) और रामसेवक पुत्र किशोरीलाल (निवासी मढिया), अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर प्लांट के जनरेटर से तांबा चुराने पहुंचे थे। वहीं सो रहे तेजा ने उन्हें देख लिया, तो आरोपियों ने डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी और अल्टीनेटर से तांबे की तार निकाल कर फरार हो गए।

उक्त आरोपियों ने थाना लोनार क्षेत्र में 6/7 जुलाई की रात को ट्यूबवेल पर सो रहे एक ग्रामीण पर भी हमला करने की बात कबूली है। उनके कब्जे से दो डंडे व दो साइकिल बरामद हुई हैं।

इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को ₹25,000 का पुरस्कार देने की घोषणा की है।