हरदोई में फाइलेरिया रोगियों को मिला एमएमडीपी किट व प्रशिक्षण, 10 से 28 अगस्त तक चलेगा आईडीए अभियान, घर-घर जाकर खिलाई जाएगी दवा

हरदोई। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अहिरोरी ब्लॉक के नीर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर मंगलवार को फाइलेरिया रोगियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान 26 फाइलेरिया रोगियों को रुग्णता प्रबंधन एवं दिव्यांगता उपचार (एमएमडीपी) का प्रशिक्षण दिया गया और एमएमडीपी किट भी वितरित की गई।

फाइलेरिया निरीक्षक अरविंद कुमार चौधरी ने रोगियों को तौलिया, मग, साबुन, बाल्टी, टब व एंटीसेप्टिक क्रीम युक्त किट वितरित की। उन्होंने किट के उपयोग की विधि का प्रदर्शन करते हुए बताया कि इससे प्रभावित अंगों की नियमित देखभाल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि नियमित व्यायाम अंगों की सूजन कम करने में मदद करता है और स्वयं व्यायाम करके भी दिखाया।

सीएचओ आकांक्षा पाल ने जानकारी दी कि फाइलेरिया मच्छर जनित लाइलाज बीमारी है, इससे बचाव का सबसे प्रभावी तरीका तीन वर्षों तक साल में एक बार फाइलेरिया रोधी दवाओं का सेवन है। उन्होंने बताया कि 10 से 28 अगस्त तक जनपद में सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेन्डाजोल दवाएं खिलाएंगी।

सीएचओ ने बताया कि आरोग्य मंदिर पर 'पेशेंट स्टेकहोल्डर प्लेटफॉर्म' बनाया गया है, जिसके सदस्य ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, कोटेदार, स्वयं सहायता समूह व सीएचओ हैं। यह प्लेटफॉर्म लोगों को फाइलेरिया के कारण, बचाव और इलाज के प्रति जागरूक कर रहा है।

कार्यक्रम में सहायक शोध अधिकारी घनश्याम वर्मा, सर्वेश पांडेय, मुनीष फातिमा, आशा कार्यकर्ता रंजना सिंह, छोटी बिटिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुस्कान समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।