चारों इंजन की सरकार होने के बाद भी विकास से कोसों दूर है देवरिया- अखिलेश सिंह

इण्डिया महागठबंधन से लोकसभा देवरिया से प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह आज रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के पगरा,घटैला चेती, सिंहपुर, चांदपुर, सोहनीपार, जटमलपुर, कुसमा बेलवा,धनौती कला सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण,जनसंपर्क एवं जनसंवाद किया।
इस दौरान अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि झूठ की गारंटी वाले सरकार के दिन पूरे हो गए है अब युवाओं के न्याय की गारंटी,किसानों के न्याय की गारंटी ,नारी न्याय की गारंटी, श्रमिकों के न्याय की गारंटी, हिस्सेदारी न्याय की गारंटी देने वाले महागठबंधन की सरकार बननी तय है।
श्री सिंह ने आगे कहा कि चारो इंजन (लोकसभा, विधानसभा, जिला पंचायत,नगरपालिका)की सरकार होने के बावजूद देवरिया विकास से अछूता है, चीनी का कटोरा कहा जाने वाला देवरिया, बन्द चीनी मिलों पर जिम्मेदारों द्वारा लगातार झूठी बयानबाजी कर अपनी पीठ थपथपाई जा रही है।रामपुर कारखाना की पूर्व विधायक गजाला लारी ने कहा कि देश और प्रदेश में सांप्रदायिकता को अपना हथियार बनाने वाली भाजपा सरकार की मंशा अब जनता जान चुकी है इस चुनाव में अब इनकी मंशा फेल होगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव, अखिलेंद्र शाही, अजय यादव, अजय शर्मा, गुड्डू अंसारी, रामाधार प्रसाद,गौरीशंकर खरवार,पंकज चौरसिया, अरविन्द शाही, शिवशंकर सिंह सैंथवार आदिलोग उपस्थित रहे।