चंदौली -इस पूर्व विधायक सहित मल्लाह की टीम का मेहनत लाया रंग, आखिर खोज ही निकाला चारों शवों को

इस पूर्व विधायक सहित मल्लाह की टीम का मेहनत लाया रंग, आखिर खोज ही निकाला चारों शवों को

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- 40 घंटे से अधिक समय तक चले रेस्क्यू अभियान में अंततः सोमवार की शाम गंगा नदी में लापता चारों शव बरामद हो गये। पूर्व विधायक के साथ मल्लाहों की टीम ने चारों शवों को गंगा नदी से निकाल लिया। हालांकि एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में जुटी रही, लेकिन सोमवार तक उनके हाथ खाली थे।
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के अनुसार गंगा नदी में जिस जगह घटना हुई थी। उस जगह पर एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम ना ढूढ़ कर गंगा नदी के बहाव की दिशा में ढूढ़ रही थी। जिसके कारण अभी तक शव नहीं मिल पाये। हालांकि सोमवार की शाम सभी के एकजुट प्रयास रंग लाया और सभी शवों को ढूढ़ लिया गया।

बता दें कि शनिवार की शाम गंगा नदी में 45 लोगों से अधिक सवार लोगों की नाव ओवरलोड के कारण डूब गई। जिसमें पांच लोग लापता थे। रविवार को रेस्क्यू के दौरान 14 साल की ज्योति का शव बरामद हो चुका था। बाकि लोगों की तलाश जारी थी।
रविवार की रात महुंजी गंगा तट पहुंचे सैयदराजा के पूर्व विधायक और सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने जब गंगा तट रौशनी की व्यवस्था ना देख भड़क गए और इस पर आपत्ति व्यक्त की थी। और प्रशासन की कार्यप्रणाली से नाराज पूर्व विधायक सोमवार को सुबह से ही गंगा नदी में लाशों की तलाश कर रहे थे। लाशों की तलाश में पूर्व विधायक लगभग 6 घंटे तक गंगा नदी की लहरों के बीच रहे।

सोमवार की शाम होते-होते सभी के एकजुट प्रयास आखिरकार रंग लाया और सभी शवों को बरामद कर लिया गया। जिन चारों लाशों को निकाला गया है। उनमें फूलमासी देवी (64) निवासी मुरलीपुर बिरासराय, कविता (14), ज्योति (13) निवासी मुरलीपुर और उर्मिला देवी (35) निवासी महुंजी है। सभी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। वहीं मृतको के परिजनों के आंसू नहीं थम रहे।